thane,palghar, rain
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)

Loading

नई दिल्ली: मौसम विभाग (Meteorological Department) से एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत (North India) सहित कई राज्यों में आंधी- तूफ़ान आने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 3-4 घंटों के लिए कई उत्तर भारतीय राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। बताया जा रहा है कि अरब सागर से नमी की वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत में आज और कल ऐसा ही मौसम रहेगा। कल से इसका प्रभाव अधिकतर उत्तर प्रदेश में रहेगा और उसके अगले दिन से इसमें कमी आएगी। उत्तर-पश्चिमी भारत (North-Western India) में कई दिन आंधी-तूफान रहेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नवीनतम उपग्रह इमेजरी अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज / बिजली / तेज हवाओं की गतिविधि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना दिखाती है।  

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सुबह करीब साढ़े छह बजे बताया कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर के ऊपर से गुजर रहा है, जिसके कारण यहां और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।