
नई दिल्ली: मौसम विभाग (Meteorological Department) से एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत (North India) सहित कई राज्यों में आंधी- तूफ़ान आने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 3-4 घंटों के लिए कई उत्तर भारतीय राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। बताया जा रहा है कि अरब सागर से नमी की वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत में आज और कल ऐसा ही मौसम रहेगा। कल से इसका प्रभाव अधिकतर उत्तर प्रदेश में रहेगा और उसके अगले दिन से इसमें कमी आएगी। उत्तर-पश्चिमी भारत (North-Western India) में कई दिन आंधी-तूफान रहेगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नवीनतम उपग्रह इमेजरी अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज / बिजली / तेज हवाओं की गतिविधि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना दिखाती है।
Latest satellite imagery shows possibility of light to moderate spells of rain accompanied with thunderstorms/lightning/gusty winds activity over some parts of Rajasthan, Punjab, Madhya Pradesh, Jammu & Kashmir and Andaman & Nicobar Islands during next 3-4 hours: India… pic.twitter.com/flNeu7Whrf
— ANI (@ANI) May 29, 2023
IMD predicts rains for several North Indian states for next 3-4 hours
Read @ANI Story | https://t.co/wMqz368ZFY#IMD #rains #NorthIndia pic.twitter.com/NxloNvZNng
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सुबह करीब साढ़े छह बजे बताया कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर के ऊपर से गुजर रहा है, जिसके कारण यहां और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।