Earthquake
कांसेप्ट पिक: भूकंप

    Loading

    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) बॉर्डर पर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस हुए है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तानी सीमा (India Pakistan Border) क्षेत्र के अंदर है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। भूकंप के झटका आज सुबह 9 बजर 14 मिनट पर महसूस हुआ है। भूकंप की गहरा जमीन के नीचे 10 किलोमीटर नीचे हैं।

    इससे पहले 17 अक्टूबर 2022 को राजस्थान (Rajasthan) के 6 जिलों में अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जयपुर, टोंक, जालौर, श्रीगंगानगर, बूंदी और बीकानेर के लोग भूकंप के झटके से डर गए थे। हालांकि, उस समय इन झटको से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। वहीं, भूकंप की तीव्रता भी काफी कम थी। 

    बता दें कि, पाकिस्तान के कई हिस्सों में तीन दिन पहले भूकंप का झटका महसूस हुआ। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। ये झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और देश के अन्य इलाकों में महसूस किए गए थे। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में सतह से करीब 150 किलोमीटर की गहराई में था।