ट्रैक को उड़ाया (Photo Credits-ANI Twitter)
ट्रैक को उड़ाया (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: झारखंड में गिरिडाह के नजदीकी नक्सलियों (Jharkhand Naxal Attack) ने ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। इस घटना की खबर मिलते ही हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोका गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 

    ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलमैन ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को बताया किया कि रात 00.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच ब्लास्ट हुआ है। इस खबर के बाद तत्काल सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली रूट पर आवाजाही को रोक दिया गया। 

    गौर हो कि इस घटना के बाद धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट को बदला गया है। जिसमें हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, कालका- हावड़ा एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समावेश है।