Pakistan drone shot down by BSF at Punjab border

    अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब (Punjab Border) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को बृहस्पतिवार देर रात मार गिराया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया।

    बीएसएफ (BSF) के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच मिला। इसमें से संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ का एक पैकेट भी बरामद हुआ है। प्रवक्ता के मुताबिक, इस बात का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है कि कहीं ड्रोन से कुछ और पैकेट तो नहीं गिराए गए हैं। (एजेंसी)