Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के मद्देनजर आज हरिद्वार पहुंचे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक और बड़ा चुनावी वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में आप आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हर महिला को एक हजार रुपये महीना और युवाओं को 5,000 का बेरोजगारी भत्ता देंगे। 

    हरिद्वार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड के अंदर सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी की है। जब तक किसी बेरोज़गार को नौकरी नहीं मिलती है उसके लिए 5,000 रुपए का बेरोज़गारी भत्ता होगा। 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपए डाले जाएंगे। 

    अरविंद केजरीवाल का एक और चुनावी वादा-

    केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 10 साल कांग्रेस और 11 साल भाजपा ने राज किया। इतने सालों में भ्रष्टाचार को छोड़कर उत्तराखंड के लोगों ने कुछ नहीं देखा। उत्तराखंड की दुर्दशा के लिए ये दोनों पार्टियां जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली की जनता से कहा है कि अगर में 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना।