कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Photo Credits-ANI Twitter)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnatakaa Corona Updates) में कोरोना के मामले बड़ी ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन सब के बीच राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने बड़ा फैसला लिया है। बताना चाहते हैं कि सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Updates) हटाने का आज ऐलान किया है। सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसकी घोषणा की है। 

    ज्ञात हो कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया है। स्थिति का विश्लेषण करने के बाद जरूरत पड़ने पर हम कोविड मानदंडों में और ढील देने का फैसला करेंगे।

    गौरतलब है कि कर्नाटक में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 22 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 19 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 22.77% फीसदी है। साथ ही राज्य में कोरोना के 3,57,796 सक्रिय केस हैं।