Eight arrested, including two soldiers in anti-corruption squad raid

Loading

 बांदा (उप्र). बांदा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने चिल्ला थाना क्षेत्र के यमुना नदी पुल के खनिज बैरियर में बृहस्पतिवार को छापेमारी कर वाहनों से कथित रूप से अवैध वसूली करने के मामले में दो सिपाही सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से छह लाख रुपये भी बरामद किए। चिल्ला थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक दल के छह अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ बृहस्पतिवार को फतेहपुर की सीमा के यमुना नदी पुल में लगे चिल्ला खनिज बैरियर में छापेमारी की।

दल ने ओवरलोड ट्रकों व अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहे चिल्ला थाना के ही दो सिपाही पुरुषोत्तम व राजेश कुमार के अलावा छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वसूली के छह लाख 16 हजार रुपये और वसूली में इस्तेमाल एक बोलेरो जीप, एक मोटरसाइकिल और 12 मोबाइल फोन बरामद किए। सिंह ने बताया कि इस मामले में लिप्त होमगार्ड राजकिशोर व अच्छेलाल फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7/13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।