गाजियाबाद में एनकाउंटर (Photo Credits-ANI Twitter)
गाजियाबाद में एनकाउंटर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में एनकाउंटर (Ghaziabad Encounter) में पुलिस ने दो  अपराधियों को ढेर कर दिया है। बताना चाहते हैं कि मारे गए एक बदमाश पर 1 लाख और दूसरे पर 50 हजार रुपये का इनाम था। अनिल दुजाना गैंग के 1 लाख के इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना को मार गिराया है।

    गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि कल रात पुलिस अधीक्षक, नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में थाना मधुवन बापूधाम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बाइक सवार 2 संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की गई।

    पुलिस ने कहा कि फायरिंग में पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव 1 आरक्षी गोली लगने से घायल हुए। पुलिस द्वारा फायरिंग में अभियुक्त राकेश घायल हो गया जिसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया, अभियुक्त हत्या के अभियोग में वांछित था। अभियुक्त बिल्लू गैंगस्टर भी घायल हुआ जिसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया।