पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इन सब के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। इसी कड़ी में यूपी के कानपुर (Kanpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे चुनाव।

    ज्ञात हो कि कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोरपरिवारवादी फिर से हारेंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी।

    मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या? उन्होंने कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के और शहरों में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बना देंगे।