
गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक मुस्लिम बुजुर्ग ( Muslim Man) पर हमले में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”अब्दुल समद पर हमले में शामिल इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। ”(एजेंसी)