PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी OnePlus ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन (OnePlus New Smartphone) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन OnePlus 10T है, जिसे भारत सहित ग्लोबल मार्किट में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस फोन को कंपनी ने तीन कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स को दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications

    OnePlus 10T स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। OnePlus 10T क्वालकॉम की नई फ्लैगशिप चिप के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

    Camera And Battery 

    OnePlus 10T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX766, 120-डिग्री FOV के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल सेंसर है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह केवल 19 मिनट में चार्ज हो जाता है। 

    Price 

    OnePlus 10T को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। फोन के 8GB/128GB और 12GB/256GB वेरिएंट्स को ग्राहक OnePlus।in, OnePlus Store ऐप, Amazon, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का प्री-ऑर्डर 3 अगस्त को रात 9 बजे से शुरू हो चुका है और सेल 6 अगस्त से शुरू होगी।