Photo - Twitter @Vivo_India
Photo - Twitter @Vivo_India

Loading

दिल्ली: कई दिनों तक खबरों में रहने के बाद आखिरकार वीवो (Vivo) की ‘वी’ सीरीज (V Series) ने भारत (India) में एंट्री कर ली है। इस सीरीज में 50MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V27 Pro 5G लॉन्च (Launch) किया गया है। वैसे तो यह एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है लेकिन कंपनी ने इसमें 12GB रैम और डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया है। आगे आप वीवो वी27 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।  

तीन मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च

वीवो वी27 प्रो 5जी फोन को तीन मेमोरी वेरिएंट (3 Memory Varient) में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। वीवो का यह फोन आज से प्री बुकिंग (Pre Booking) के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी। इस मोबाइल फोन को नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू रंग में फ्लिपकार्ट (Flip cart) और स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। पंच-होल स्टाइल स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ पेश

वीवो ने इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक (Fingerprint Sensor Technique) के साथ पेश किया है। यह वीवो फोन मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ आता है जो अतिरिक्त 8GB रैम को सपोर्ट करता है। यानी V27 Pro स्मार्टफोन 20GB रैम पर परफॉर्म कर सकता है। पावर बैकअप (Power Backup) के लिए वीवो के इस फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक (Fast Charging Technique) के साथ आती है। वीवो वी27 प्रो 5जी और 4जी दोनों पर काम करता है और इसमें 7 5जी बैंड भी मिलते हैं। इस फोन का डाइमेंशन 164.1×74.8×7.36mm और वजन 182 ग्राम है।