PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo Smartphone) ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y21G (Vivo Y21G) है, जो कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। Y सीरीज (Vivo Y Series) का इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6769 प्रोसेसर, LCD डिस्प्ले और कई तरह के स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से… 

    Specifications

    वीवो Y21G में 6.51 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल के साथ आता है। इस डुअल सिम वाले स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक MT6769 प्रोसेसर दिया गया है, जो यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच OS 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस वीवो Y21G में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS/ Beidou, GALILEO, USB टाइप- C और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    Camera And Battery

    वीवो Y21G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा है। जबकि f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    Price

    वीवो Y21G को भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। इस फोन को रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।