Vivo Y21T स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ हुआ लॉन्च, भारत में जल्द ले सकता है एंट्री!

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y21T (Vivo Y21T) है, जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन किफायती ऑफर के तौर पर पेश किया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications

    Vivo Y21T में 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर फनटच ओएस 12 टॉप के साथ काम करता है। Vivo Y21T फोन में 6GB रैम है, वहीं बिल्ट-इन स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 2GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जो 128GB में आता है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक के बढ़ाया जा सकता है। 

    Battery And Connectivity

    वीवो वाई21टी में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3।5 एमएम हेडफोन जैक फीचर्स शामिल हैं। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

    Camera

    फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन विवो Y21T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y21T में f/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

    Price

    Vivo Y21T स्मार्टफोन केवल 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत IDR 3,099,000 यानी लगभग 16,200 रुपये है, फोन शुरू में इंडोनेशिया में मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। भारत में लॉन्च के बारे में डिटेल्स की पुष्टि फ़िलहाल नहीं है। हालांकि विवो Y21T के देश में 4GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 16,490 रुपये में उपलब्ध होने की अफवाह है।