The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

  • बुधवार को 1936 नए कोरोना के केस आए सामने
  • 29 लोगों की पिछले 24 घंटे में हुई मौत 

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना संक्रमण का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां मंगलवार को आंकड़ा 1500 के नीचे आ गया था. बुधवार को फिर इसमें वृद्धि देखी गई और जिले में एक हजार 936 नए कोरोना के केस सामने आये हैं, जबकि 29 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 63 हजार 959 और मृतकों की संख्या 4 हजार 234 हो चुकी है. 

ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे महानगर पालिका की सीमा में बुधवार को सर्वाधिक 465 नए मरीज मिले. तीन मरीजों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 33 हजार 990 और कुल मृतकों की संख्या 945 हो गई है. दूसरे क्रमांक पर कल्याण-डोंबिवली मनपा है. जहां पर 463 नए कोरोना के केस सामने आये हैं और 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 39 हजार 931 हो चुकी है. जबकि मृतकों की संख्या 785 तक पहुंच चुकी है. 

इसी तरह नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 419 नए कोरोना के केस मिले हैं और सर्वाधिक 7 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 717 और संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार 174 हो चुका है. मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 207 नए मरीज मिले है और 5 मरीजों की मौत के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार 093 और मृतकों की संख्या 528 तक पहुंच गई है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 53 नए संक्रममित मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 835 हो चुकी है. जबकि 302 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी प्रकार, उल्हास नगर मनपा क्षेत्र में 72 नए मरीज मिले हैं और चार नए मृत्यु केस दर्ज किये गए हैं. इस तरह कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 820 और मृतकों की संख्या 279 तक पहुँच गई है. 

इसी प्रकार, अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 69 माये कोरोना के केस मिले हैं और दो लोगों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 942 और मृतकों की संख्या 220 तक पहुंच गई हैं. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 58 नए मरीज और एक की मौत के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 721 हो गई है. ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना के 130 नए मरीज पाए गए हैं और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर इस वैश्विक महामारी से संक्रमित कुल  मरीजों की संख्या 13 हजार 089 और मृतकों का आंकड़ा 381 तक पहुंच गया है.