मरीजों की उपचार व्यवस्था से व्यथित होकर शोले स्टाइल में दी आत्मदाह करने की धमकी

    Loading

    नवी मुंबई. राज्य में कोरोना के मरीजों के उपचार में हो रही कोताही से व्यथित होकर पनवेल (Panvel) में एक व्यक्ति पेट्रोल (Petrol) से भरे डिब्बे को लेकर पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़ गया। जहां से उसने सरकार को चेतावनी दी की अगर गरीबों के उपचार पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेगा। जिसका वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति से पानी की टंकी से नीचे उतरने का आग्रह किया।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम डी.डी. गायकवाड़ है। जो पनवेल में रहता है। 

    सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

    गायकवाड़ के एक परिचित का प्रथमेश वागें नामक 18 साल के बेटे का मुंबई (Mumbai) की केईएम अस्पताल (KEM Hospital) में उपचार चल रहा है। जिसके उचित उपचार नहीं मिलने की वजह से गायकवाड़ ने उक्त कदम उठाया। गायकवड़ का आरोप है कि राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के उपचार में लापरवाही की जा रही है। जिसकी वजह से कोरोना जैसी महामारी से गरीबों का घर उजड़ने लगा है।