नालों में से निकल रहे पुतले, मूर्तियां व दरवाजे

Loading

उल्हासनगर. मानसून के पानी की निकासी के लिए मनपा के माध्यम से छोटे बड़े नाले, नालियों की सफाई का काम शुरू है. लेकिन सफाई के दौरान नाले नालियों में मूर्तियां, फर्नीचर व लकड़ी के दरवाजे मिल रहे हैं जो आश्चर्य की बात है. 

जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर 2 स्थित शेरावाली पैलेस और भाग्य लक्ष्मी अपार्टमेंट के बीच में नाले से बड़ा पुतला मिला है, जिससे नाले में अवरोध आ गया था. दूसरा नाला हुकूमत राय अपार्टमेंट से चव्हाण फर्नीचर तक, जिसमें सफाई के दौरान बड़ा दरवाजा, प्लाईवुड, लकड़ियां यह सब चीजें मिली हैं. इन चीजों के वजह से नाला अवरुद्ध हो जा रहा है और बहुत सारे घरों में दुकानों में पानी घुस रहा है. मनपा प्रशासन सहित वालधुनी बिरादरी के नामक एनजीओ के अध्यक्ष शशिकांत दायमा ने नागरिकों व दुकानदारों से इस तरह नाले एवं नालियों में सामान न फेंकने का अनुरोध किया है.