
वेलिंगटन. न्यूजीलैंड (New Zealand) में हैमिल्टन के पास एक बागान से 7.9 किलोग्राम का एक आलू (Potato) निकला है जो दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है। यह आलू कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन नाम के एक दम्पति के बागान से गत 30 अगस्त को निकला था।
कोलिन ने कहा, ‘‘जब हम अपने बागान में खुदाई कर रहे थे तब हमें इस विशाल आलू का पता चला था। पहले हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आलू है लेकिन बाद में इसे खोदकर निकालने पर यह आलू निकला।”
इसकी काफी संभावना है कि यह आलू दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है जिसका वजन 7.8 किलोग्राम है। कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन के बागान से यह आलू निकलने के बाद दोनों इलाके में मशहूर हो गए हैं। दोनों ने इस आलू का नाम ‘डौग’ रखा है। सबसे वजनी आलू का वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटेन में 2011 में सामने आये एक आलू का है जिसका वजन 5 किलोग्राम से कम था।
A New Zealand-grown spud the size of a very large baby may soon be crowned the world’s biggest potato. 🥔🤯 https://t.co/9D2itNAWTu #Newshub pic.twitter.com/zgPnVkw2yJ
— Newshub (@NewshubNZ) October 30, 2021
Courtsey: Newshub (@NewshubNZ)
दंपति का कहना है कि उन्होंने डौग को दर्ज कराने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में आवेदन किया है। हालांकि उन्हें गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से इस संबंध में कोई प्रतिपुष्टि नहीं मिली है।