rishi-sunak
लॉक हो गया ब्रिटिश PM हाउस का गेट

Loading

नई दिल्ली: चाहे आम इंसान हो या फिर किसी सल्तनत का राजा, एक छोटी सी समस्या कभी-कभी सभी को हैरान और असमर्थ कर देती है। अब देखिए न खुद ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सनक (Rishi Sunak) ऐसे ही एक छोटी से समस्या के आगे असमर्थ हो गए और मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।  

वैसे तो ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सनक अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं।  इसके साथ ही वे कई बार अपनी प्रतिक्रियाओं और अपने अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।  अभी हाल ही में ब्रिटिश प्रधानमंत्री हाउस के बाहर ही एक दिलचस्प घटना हुई।  दरअसल जब ऋषि सुनक डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर खड़े हुए थे, तभी अचानक 10 डाउनिंग स्ट्रीट का गेट ही बंद हो गया।  वह अंदर जाने के लिए आगे बढ़े लेकिन दरवाजा तब तक नहीं खुला।  हालाँकि कुछ मिनट के बाद ही दरवाजे खुल सका। 

फोटोग्राफरों को दिए मुस्कुराते हुए पोज़ 

हुआ यूँ कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके डच समकक्ष मार्क रूटे बीते बुधवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर खड़े दिखे।  स्काई न्यूज द्वारा साझा हुई एक वीडियो में, सुनक का इस डच नेता को सीढ़ियों पर स्वागत करते हुए देखा गया, जहां दोनों ने फिर फोटोग्राफरों के लिए पोज़ दिया।  लेकिन फिर उसके बाद, इन नेताओं को प्रतीक्षा करते हुए देखा गया, क्योंकि दरअसल वे गेट खोलने में मुश्किल का सामना कर रहे थे।  

तकनीकी समस्या और दोनो हैरान  

इस वायरल वीडियो में सुनक और रूटे को सीढ़ियों पर खड़े होकर प्रतीक्षा करते हुए दिख रहे हैं।  सुनक के चेहरे पर हल्की मुस्कान है, जबकि रूटे थोड़े गंभीर  हैं।  कुछ मिनट बाद, एक सुरक्षाकर्मी आता है और दरवाजा खोलता है।  बाद में पता चला कि यह दरअसल एक तकनीकी समस्या थी।  हालाँकि इसके बाद दोनों नेता आराम से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बैठक की।  अब यह नया वीडियो जोरशोर से वायरल हुआ है जिसमें ऋषि सुनक और उनके सरकारी आवास की एक रोचक घटना देखने को मिली है।