Shocking Video
Shocking Video

    मुंबई : ट्रेन (Train) में यात्रा (Travel) करने के दौरान हमें हमेशा भारतीय रेल द्वारा आगाह किया जाता है कि ‘ट्रेन के दरवाजे के पास ना खड़े हो ये अत्यंत घातक हो सकता है इससे जान और माल को हानि पहुंच सकती है।’ ये चेतावनी एक बार नहीं बल्कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान बार-बार दी जाती है। ताकि लोग भूलकर भी ये गलती ना करें, लेकिन इतनी चेतवानी देने के बाद और बार-बार सतर्क करने के बावजूद भी अगर कोई जानबूझ कर मौत के कुएं में पैर डाले तो। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसकी बेवकूफी ने उसे यमराज के दर्शन करा दिए।

    दरअसल, वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि लड़की सबसे पहले अपनी ड्रेस (Dress) ठीक करती है। उसके बाद लड़की  गेट के पास लटककर अपने धुन में बाल लहराते हुए नजर आ रही है। कुछ देर बाद हवा लेने के लिए वो गेट से अपना सिर बाहर निकालती है। इतने में अचानक सामने से एक ट्रेन आ जाती है और लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गेट से फिसल जाती है। 

     

    गौरतलब है कि काफी देर तक लड़की ट्रेन से नीचे लटकी हुई थी, लेकिन यात्रियों ने लड़की का हाथ कसकर पकड़े रखा। इसके बाद, उन्होंने लड़की को ऊपर खींच लिया और उसकी जान बचाई। लड़की की जान तो जाते-जाते बची, वीडियो में जान बचाने वालों में से एक शख्स लड़की को डांट लगाते हुए भी नजर आता है। ऐसी घटनाये हमें सोशल मीडिया पर या फिर यात्रा के दौरान अक्सर देखने को मिलती है। रेलवे द्वारा बार-बार सतर्क करने के बावजूद भी ज्यादातर लोग नियम का पालन नहीं करते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते है।