
सोशल मीडिया (Social Media) पर आज-कल सोशल मीडिया पर लोगों के टैलेंट (Tallent) के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते है। जिसे देखकर या तो हमें हंसी आ जाती है या तो हम हैरान हो जाते है। लोग अपने अलग-अलग तरह के टैलेंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाये रहते है। इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स जिस तरह से डोसा (Dosa) बेच रहा उसे देखकर लोग हैरान रह गए। शख्स का वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है।
आज-कल सोशल मीडिया के जरिये हर कोई फेमस होना चाहता है और कई लोग अपने टैलेंट की वजह से रातों-रात स्टार बन जाते है। वैसे ही इन दिनों एक शख्स जिस तरीके से हवा में उछालकर डोसा बेचता है। उसे देखकर लोग हैरान है और यह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। शख्स का यह हवा में उछालकर डोसा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया गया है।
SKILLS of FLYING DOSA MAN at Mumba’s Kalbadevi who makes Dosas FLY IN AIR while serving them!!👌 pic.twitter.com/sYYjyP9tc1
— Rosy (@rose_k01) June 17, 2021
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स डोसा बनाकर डोसा हवा में उछालकर थोड़ी दूर खड़े दूसरे शख्स को दे रहा है। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग वीडियो में जमकर कमेंट और रिएक्शन दे रहे है।