Strong earthquake tremors in Gujarat's Rajkot of 3.4 magnitude

    Loading

    इस्लामाबाद. पडोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी।

    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके रात करीब 10:58 बजे के करीब महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भारत के हिस्सेवाले जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में जमीन से 10 किमी नीचे रहा।

    जानकारी के अनुसार भूंकप के झटके लगते ही लोग घबराकर घरों के बाहर निकले। जिससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि भूकंप से अब तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

    बता दें कि 2.0 या 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होता है, जबकि 6.0 तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक और विनाशकारी होता है। टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल, उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भूकंप आता है।