
जलालाबाद: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान (Taliban) के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों (Explosion) में कम से कम तीन लोगों की मौत (Death) हो गयी और 20 घायल (Injured) हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी है।
जलालाबाद में शनिवार को हुए हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह का गढ़ है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के शत्रु हैं।
Local officials in Nangarhar province confirm that a roadside mine hit a Taliban forces vehicle in Jalalabad’s PD6. Nangarhar provincial hospital officials said around 20 wounded have been transferred to the hospital, most of whom are civilians: Afghanistan’s TOLOnews
— ANI (@ANI) September 18, 2021
अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं। वहीं, काबुल में शनिवार को एक बम धमाके में दो लोग घायल हो गए। यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया।