(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    मोरहेड सिटी (अमेरिका): अमेरिका में आठ लोगों को ले जा रहा एक विमान नार्थ कैरोलाइना के आउटर बैंक्स के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया। तटरक्षरक बल ने यह जानकारी दी।  कार्टरेट काउंटी के शेरिफ आसा बक ने सोमवार दोपहर को संवाददाताओं को बताया कि अब तक विमान के मलबे में एक यात्री का शव बरामद हुआ है और उसकी पहचान कर ली गई है।

    उन्होंने मृतक और विमान में सवार अन्य यात्रियों का विवरण देने से इनकार कर दिया। शेरिफ ने कहा, “हमें विमान दुर्घटना में किसी के जीवित बचने का संकेत नहीं मिला है।” 

    बक ने कहा कि बचावकर्मी अब भी विमान के मुख्य हिस्से की तलाश कर रहे हैं और अब तक तीन स्थानों पर मलबा मिला है। अमेरिकी तटरक्षक के कैप्टन मैथ्यू जे. बेयर ने संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न एजेंसियों के पोत तलाश अभियान में शामिल हैं।(एजेंसी)