Bangladesh Dhaka Explosion
Photo: Twitter

Loading

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक ऊंची इमारत में विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई वहीं गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा कि इस घटना की जांच के लिए देश के पास पर्याप्त विशेषज्ञता है।अधिकारियों के अनुसार पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय निवासियों को संदेह है कि इमारत के अंदर अवैध रूप से रखे रसायन के कारण विस्फोट हुआ। प्रभावित इमारत का इस्तेमाल ज्यादातर कार्यालय और व्यावसायिक परिसर के तौर पर किया जा रहा था।

खान ने बुधवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि बम निरोधक इकाइयों के साथ ही पुलिस, सेना और दमकल सेवा के कर्मी इसकी जांच करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए देश के पास पर्याप्त विशेषज्ञता है लेकिन अगर देश के विशेषज्ञ जांच करने में नाकाम रहते हैं तो हम विदेशी विशेषज्ञों से मदद लेंगे।  ‘‘डेली स्टार” समाचार पत्र ने खान के हवाले से कहा कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। (एजेंसी)