Blast in Pakistan
File Photo (Representational Image)

    Loading

    इस्लामाबाद: दुनिया में आतंक मचाने वाले और भुखमरी के कगार पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर ब्लास्ट (blast) हुआ है। इस बार आतंकियों ने ट्रेन को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) के अनुसार जाफर एक्सप्रेस (Jafar Express) में विस्फोट की खबर है। जिसमें कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। फ़िलहाल घटना स्थल पर बचाव दल मौजूद है। अधिक जानकारी अभी बाकी है। 

    पाकिस्तान की ARY न्यूज के अनुसार क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट के कारण कम से कम 2 यात्रियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। धमाका उस समय हुआ जब क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। यह ट्रेन पेशावर से आ रही थी। 

    बता दें कि इससे पहले पकिस्तान के एक मस्जिद में धमाका हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। यह धमाका तब हुआ जब स्थानीय लोग यहां नमाज पढ़ रहे थे। इसी बीच एक आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली है। फ़िलहाल एक बार फिर पाकिस्तान में धमाका हुआ है। इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।