Masks and ventilation effective beyond social distance to prevent the spread of corona: research

Loading

काठमांडू: नेपाल (Nepal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप (New Form) से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वायरस का यह नया स्वरूप (स्ट्रेन) (Strain) पिछले महीने ब्रिटेन (Britain) में मिला था। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय (Ministry of Health and Population) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) (डल्ब्यूएचओ) हांगकांग (Hong Kong) के केंद्र से संपर्क कर रहा है जहां पर ब्रिटेन से तीन हफ्ते पहले लौटे तीन लोगों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था और सभी के वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बयान के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जोगेश्वर गौतम ने बताया, ‘‘हमने ब्रिटेन से लौटे और वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित तीनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया है।” इस बीच, नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,644 हो गई है।