ani
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. जहां एक तरफ इजराइल (Israel) के राजदूत नाओर गिलोन ने बीते 10 फरवरी को कहा था कि, भारत और इजराइल के बीच व्यापार कोरोना महामारी आने से पहले के पांच अरब डॉलर से बढ़कर अब करीब 7.5 अरब डॉलर हो गया है।  वहीं उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए “काफी उत्साहजनक” भी बताया।  

    वहीं अब भारत में इजराइल के राजदूत ने कहा कि, “टाटा, काक्यानी, बीएचईएल सहित भारतीय कंपनियों के साथ हमारे लगभग 80 संयुक्त उद्यम हैं।  वहीं अडानी ग्रुप समूह इज़राइल में और परियोजनाओं की तलाश कर रहा है और मुझे आशा है कि वे इसमें जरुर सफल होंगे। “

    उन्होंने भारत कि तारीफ़ करते हुए कहा कि, “भारत अब क्षेत्रीय महाशक्ति से विश्व महाशक्ति बनने की राह पर है। हम चाहते हैं कि हमारे दोस्त हमारे करीब रहें। हम भारत के साथ बहुत सहज महसूस करते हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा, इजरायल में भारत द्वारा नियंत्रित बंदरगाहों का हम स्वागत कर रहे हैं।”

    वहीं दोनों देशों के बीच, मुक्त व्यापार समझौता (FTA) तब आगे बढ़ा जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2021 में इजराइल की यात्रा की।  इस समझौते के लिए बातचीत एक दशक से ज्यादा वक्त से चल रही है।