pakistan
Pic: Social Media

    Loading

    नयी दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (Lt Gen Sahir Shamshad Mirza) को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर (Lt Gen Syed Asim Munir) को थल सेनाध्यक्ष नियुक्त करने का सोच लिया है। इस प्रकार से अब पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर काफी समय से जारी अनिश्चितता के बादल अब साफ हो चुके हैं।

    मामले पर पाकिस्तान सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुचना दी कि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया है।

    गौरतलब है कि, शहबाज सरकार ने बीते बुधवार को घोषणा कर बताया था कि, उसे मौजूदा जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेने के लिए कई वरिष्ठ जनरल के नाम मिले हैं। पता हो कि, जनरल बाजवा (61) तीन साल के विस्तार के बाद 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने अपनी सेवा में अब और विस्तार से इनकार कर दिया है।

    इन छह नामों पर थी चर्चा

    गौरतलब है कि, सूत्रों के अनुसार इन दोनों अहम पदों के लिए, इसके पहले लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर (वर्तमान में क्वार्टर मास्टर जनरल), लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (कमांडर 10 कोर), लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास (चीफ ऑफ जनरल स्टाफ), लेफ्टिनेंट जनरल नोमान महमूद (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष), लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद (कमांडर बहावलपुर कोर) और लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर (कमांडर गुजरांवाला कोर) के नाम भेजे गए थे।