Pfizer donates $ 7 crore to India to fight against covid-19
Representative Image

    वाशिंगटन: दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) ने बुधवार को कहा कि उसका कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) 12 साल तक के बच्चों के लिये भी सुरक्षित (Safe) है। कंपनी की इस घोषणा को इस आयु वर्ग के बच्चों के स्कूल (School) जाने से पहले उनके टीकाकरण (Vaccination) की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है। कई देशों में ऐसे व्यस्कों को कोविड-19 टीकों की खुराकें दी जा रही है, जो कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले में अति संवेदनशील हैं।

    फाइजर का टीका 16 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को लगाने की अनुमति है। लेकिन महामारी को रोकने के लिये सभी आयुवर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही इससे कम से कम बड़ी कक्षाओं के छात्रों के स्कूल जाने का रास्ता साफ हो सकता है।

    फाइजर ने बताया कि 12 से 15 साल के 2,260 अमेरिकियों पर किये गए शोध के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार टीके की पूरी खुराकें ले चुके इनमें से किसी भी बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया।