श्रीलंका के भावी राष्ट्रपति साजित प्रेमदासा की पीएम मोदी और भारत से मदद की अपील, संकट से निकलने में करें मदद 

    Loading

    कोलंबो: श्रीलंका में आये आर्थिक और राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। एक ओर जहां देश में जहां जनता सड़कों पर है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नई सरकार की गठन की लगातार प्रक्रिया शुरू है। इसी बीच देश के होने वाले अगले राष्ट्रपति साजित प्रेमदासा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता और नेताओं से इस संकट से निकलने की मांग की है।
     
    प्रेमदासा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भले ही कल कोई भी श्रीलंका का राष्ट्रपति बने। लेकिन मेरा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वहां के राजनेताओं और जनता से अनुरोध है कि, माँ श्रीलंका और उसकी जनता को इस संकट से बाहर निकलने में मदद करें।”
     
    https://twitter.com/sajithpremadasa/status/1549396778755231746
     
    ज्ञात हो कि, श्रीलंका में पिछले चार महीने से सरकार के खिलाफ जनता सड़क पर हैं। वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे चुके हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। नए राष्ट्रपति के लिए आने वाले कुछ दिनों में मतदान होने वाला है।