अटलांटा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत

    Loading

    शैंब्ली (अमेरिका). अटलांटा में एक उपनगर के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Small Plane Crash) हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी चारों लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की ओर से बताया गया कि एकल इंजन वाला विमान ‘सेसना 210′(Cessna 210) शुक्रवार को डेकाल्ब-पीचट्री हवाईअड्डे पर हादसे का शिकार हुआ और विमान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि विमान में चार लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। अधिकारियों ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। एफएए ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (National Transportation Safety Board) मामले की जांच करेगा। (एजेंसी)