Bashar al-Assad's historic victory for the fourth time in the Syrian election
File

    Loading

    बेरूत: सीरिया (Syria) की सर्वोच्च संवैधानिक अदालत (Court) ने युद्ध (War) प्रभावित इस देश में इस माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) के वास्ते उम्मीदवारी के लिए आये 51 आवेदनों में से तीन ही स्वीकार किये हैं। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। काफी हद तक प्रतीकात्मक समझे जाने वाले इस चुनाव के मैदान में अब तीन प्रत्याशी-राष्ट्रपति बशर असद, अब्दुल्ला सलौम अब्दुल्लाह, और मोहम्मद अहमद मैरी हैं।

    बशर असद का यह चुनाव जीतना करीब-करीब तय है। सात महिलाओं समेत 51 लोगों ने राष्ट्रपति पद के वास्ते उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया था। संसद ने बाद में इन नामों को संवैधानिक अदालत के पास भेज दिया।

    सीरिया में गृहयुद्ध के बाद यह दूसरा राष्ट्रपति चुनाव हैं जो 26 मई को होगा। देश में 2011 में गृहयुद्ध छिड़ा था। इस बात की संभावना नजर नहीं आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी आगामी चुनाव की वैधता को मान्यता देगी।