
नई दिल्ली : गूगल अक्सर कुछ खास दिनों को डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है। आज यानि शुक्रवार को गूगल डूडल (Google Doodle) के जरिए किट्टी ओ’नील की 77वीं बर्थ एनीवर्सरी (Birth Anniversary) सेलिब्रेट कर रहा है। इस दौरान आप देख सकते हैं कि गूगल द्वारा बनाए गए एनिमेटेड डूडल में किट्टी ओ’नील नजर आ रही हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आखिर किट्टी ओ’नील (Kitty O’Neill) कौन हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
बचपन से ही बहरी थी किट्टी ओ’नील
दरअसल, किट्टी ओ’नील एक प्रसिद्ध अमेरिकी स्टंट कलाकार, साहसी और रॉकेट से चलने वाले वाहन की चालक थी जो बचपन से बहरी थी। वह स्टंट अनलिमिटेड में शामिल होने वाली पहली महिला थीं। जो हॉलीवुड के शीर्ष स्टंट कलाकारों के लिए एक संगठन है।
किट्टी ओ’नील का जन्म
किट्टी का जन्म आज ही के दिन 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी में चेरोकी मूल अमेरिकी मां और आयरिश पिता के यहां हुआ था। जब वह केवल कुछ महीने की थी, तो उन्हें कई बीमारियां हो गई थी, जिसके कारण उन्हें तेज बुखार हो गया, जिसने उन्हें बहरा बना दिया।
एक्शन-प्रेमी थी किट्टी ओ’नील
बता दें कि किट्टी ओ’नील ने हाई-स्पीड स्पोर्ट्स जैसे वाटर स्कीइंग और मोटरसाइकिल रेसिंग के साथ प्रयोग करना शुरू किया। इतना ही नहीं बल्कि वो एक सच्ची एक्शन-प्रेमी थी और उन्होंने कई बड़े और खतरनाक काम भी किए जैसे आग लगने के दौरान खतरनाक ऊंचाइयों से गिरना और हेलीकॉप्टर से कूदना आदि।
उपलब्धियां
किट्टी ओ’नील को “दुनिया की सबसे तेज महिला” का ताज पहनाया गया था। गौरतलब है कि 70 के दशक के उत्तरार्ध में, उन्होंने वंडर वुमन (1977-1979), द बायोनिक वुमन (1976) और द ब्लूज़ ब्रदर्स (1980) सहित फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं के लिए स्टंट डबल के रूप में बड़े पर्दे पर भी अपनी जगह बनाई थीं।