विधायक ने उल्हासनगर के कोविड सेंटर के लिए पीपीई किट के 25 बॉक्स प्रदान किए

Loading

उल्हासनगर. मनसे के विधायक राजू पाटिल ने  कल्याण-डोंबिवली मनपा, अंबरनाथ नगर पालिका के बाद अब उल्हासनगर मनपा को पीपीई किट के 25 बॉक्स मुहैया कराए है. 

जानकारी के मुताबिक, मनसे विधायक प्रमोद  पाटिल द्वारा उल्हासनगर शहर में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए उल्हासनगर मनपा को 25 बॉक्स पीपीई किट प्रदान किए गए है.कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद (राजू) पाटिल के माध्यम से उल्हासनगर मनपा मुख्यालय में उल्हासनगर मनसे नेताओं क्रमशः जिला अध्यक्ष सचिन कदम, उपजिला अध्यक्ष प्रदिप गोडसे, उपजिला सचिव संजय घुगे, शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, मनसे छात्र सेना के शहर अध्यक्ष मनोज शेलार, शहर सचिव शालीग्राम सोनवणे, उपशहर अध्यक्ष शैलेश पांडव, सुभाष हटकर, कामगार नेते दिलीप थोरात, सहसचिव प्रवीण मालवे, वाहतुक सेना के शहर अध्यक्ष कालू थोरात की उपस्थिति में मनपा अधिकारी को किट के बॉक्स सौंपे.