BSP Chief Mayawati attacks BJP, Congress, says both parties are not serious about empowering women
File Photo

Loading

लखनऊ.  बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि सरकार की अनंत घोषणाओं और निर्देशों के बावजूद दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी नहीं आई है।

मायवती ने ट्वीट किया, ”यूपी सरकार की अनंत घोषणाओं व निर्देशों आदि के बावजूद दलितों व महिलाओं पर अन्याय-अत्याचार, बलात्कार व हत्या आदि की घटनायें नहीं रूक रही हैं तो इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठना स्वाभाविक है। खासकर छात्राओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो ऐसी कानून-व्यवस्था किस काम की?”