Tata-Tesla

    Loading

    नई दिल्ली: टाटा संस (Tata Sons) की बिजली उत्पादन इकाई (Power Generation Unit), टाटा पावर (Tata Power) ने भारत (India) में चार्जिंग बुनियादी ढांचे (Charging Infrastructure) की स्थापना के लिए अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज टेस्ला (Tesla) के साथ गठजोड़ (Tie-Up) का दावा करती हुई मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है।

    कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हमारा ईवी चार्जिंग व्यवसाय लगातार विकास के विभिन्न अवसरों की जांच कर रहा है। कोई व्यवस्था या समझौतों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।”

    कंपनी ने आगे कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि 12 मार्च, 2021 को मीडिया में प्रकाशित समाचार तथ्यात्मक रूप से गलत है।”

    इससे पहले पिछले हफ्ते, टाटा मोटर्स लिमिटेड ने टेस्ला के साथ किसी भी गठजोड़ से इनकार किया था, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों कंपनियां साझेदारी पर चर्चा कर रही थीं।