school student
File Photo

    Loading

    चंडीगढ: हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों (State School) में 31 मई तक के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित (Summer Holidays Declared Until 31 May) कर दी।  हरियाणा के शिक्षामंत्री कुवंर पाल ( Education Minister Kuwar Pal) ने बुधवार को ट्वीट (Twitter) किया, स्कूल गर्मियों की छु्ट्टियों (Summer Holidays) के लिए 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे।

    उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार (State Government) ने आठवीं तक की कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया था लेकिन कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर बाद में सभी कक्षाएं बंद कर दी गईं।

    शिक्षक स्कूल आ रहे हैं और परीक्षा नतीजे तैयार कर रहे हैं।  मंत्री ने कहा, ‘‘शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं। बच्चों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए पहले ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जा रही हैं।”