sedition-case-hc-extends-protection-from-arrest-granted-to-kangana-ranaut-sister-rangoli-chandel

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने बेवाक अंदाज के लिए जाना जाता है। कंगना हमेशा अपने किसी फिल्म के वजह से या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पोस्ट की वजह से, या तो कभी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। हाल ही में बंगाल में उपजे हालातों पर भड़काऊ ट्वीट्स करने के बाद कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच ये खबर आई कि दो डिजाइनर्स आनंद भूषण (Anand Bhusan)  और  फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू ने कंगना को बायकॉट कर दिया है। अब इस मामले पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने प्रतिक्रिया दी है। 

    रंगोली चंदेल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की, ‘ये व्यक्ति आनंद भूषण कंगना के नाम पर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहा है। हमारा इससे किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है। हम तो इसे जानते भी नहीं हैं। कई प्रभावशाली हैंडल्स उसे टैग कर रहे हैं और कंगना का नाम इसमें घसीट रहे हैं। कंगना किसी ब्रैंड को एंडोर्स करने के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं। ऐसे में एडिटोरियल शूट भी करती हैं, जो कि कोई ब्रांड एंडोर्समेंट नहीं होते. हम उन कपड़ों को नहीं पसंद करते हैं, मैग्जीन के लिए एडीटर्स लुक को पसंद करते हैं।’ 

    साथ ही रंगोली ने आगे लिखा कि ‘ये छोटे डिजाइनर्स भारत की टॉप एक्ट्रेस का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। ये ऐसा खुद को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं। मैंने तय किया है कि मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। कोर्ट में इन्हें ये साबित करना पड़ेगा कि कैसे और कहां हमारा इनके साथ एंडोर्समेंट था, जिसे ये अब खत्म करने का दावा कर रहे हैं…कोर्ट में मिलते हैं आनंद भूषण।’