Successful test of Kavach Anti collision Device
भारतीय रेल (प्रोफाइल फोटो)

    Loading

    मुंबई. रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ कई गाड़ियों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। 01057 दैनिक स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 16 जून से रोजाना रात 11.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 01058 स्पेशल ट्रेन 19 जून से अमृतसर से प्रतिदिन 8.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 12.05 बजे मुंबई पहुंचेगी।

    02047 सुपरफास्ट स्पेशल 6 जुलाई से कोल्हापुर से प्रत्येक मंगलवार को 9.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।  02048 सुपरफास्ट स्पेशल 8 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन से 5.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1.30 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।

    02491 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को पुणे से शाम 5.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 5.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। 02492 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 10 से 24 जून तक प्रत्येक गुरुवार रात 11.25 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और तीसरे दिन 9.05 बजे पुणे पहुंचेगी। 08617 साप्ताहिक स्पेशल 11 से 25 जून तक शुक्रवार को पुणे से शाम 5.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 12.20 बजे हटिया पहुंचेगी। 08618 साप्ताहिक स्पेशल 9 से 23 जून  तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से रात 11.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 9.05 बजे पुणे पहुंचेगी। 01221/01222 सीएसएमटी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल के फेरे  सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर 4 दिन किए गए हैं। 01221 सीएसएमटी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल अब  प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को और हजरत निजामुद्दीन-सीएसएमटी स्पेशल अब प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को  चलेगी। स्पेशल 02491 और 08617 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 9 जून से व 01057 और 02047 की बुकिंग दिनांक 10 जून को सभी पीआरएस केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।