इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास होंगे 12वीं के विद्यार्थी, सरकार ने जारी किया परिपत्रक

    Loading

    मुंबई. कोरोना (Corona) के कारण 12वीं की परीक्षा रद्द (12th Exam Canceled) करने की घोषणा सरकार ने हाल ही में की थी। शुक्रवार को सरकार ने अपने उक्त निर्णय पर परिपत्रक निकाल कर मुहर भी लगा दी है। इसी के साथ 12वीं के विद्यार्थियों (Students) को इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर पास करने का उल्लेख भी परिपत्रक में किया गया है।

    राज्य में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मई में होनेवाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 12वीं की परीक्षा को जून तक के लिए पोस्टपोन किया गया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए पहले केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और उक्त निर्णय का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।

    परिपत्रक में जल्द ही विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की बात भी कही है, जिसके आधार पर विद्यार्थियों का असेसमेंट होगा और उन्हें अंक दिए जाएंगे।