Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    ठाणे: पिछले 10 दिनों से कोरोना मरीजों (Corona Patients) संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन आकड़ा 500 के नीचे है जो राहत की बात है। मंगलवार को जिले में 436 नए मरीज (New Patients) पाए गए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या सवा 5 लाख के ऊपर पहुंचते हुए कुल आंकड़ा 525973 हो गया है, वहीं अब तक करीब 10332 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं। 

    कल्याण-डोंबिवली में सर्वाधिक और इसके बाद नवी मुंबई और ठाणे मनपा की सीमा में अधिक मरीज मिले है। हालांकि जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। 

    केडीएमसी में मिले 144 नए मरीज

    जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 144 नए मरीज मिले है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 135022 हो गई है। साथ ही तीन की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 2559 तक पहुंच गया है।

    • ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 83 नए मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 131847 हो चुकी है। जबकि यहां पर मंगलवार को चार मरीज की मौत दर्ज की गई है और कुल मृतकों की संख्या 1950 तक पहुंच गई है।
    • नवी मुंबई मनपा क्षेत्र ने 87 नए मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 99125 हो गया है। यहाँ पर भी 7 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1673 तक पहुँच चुकी है। 
    • मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत 51 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 49919 हो गई है। साथ ही दो मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1312 हो चुकी है।
    • उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 8 नए मरीज के साथ एक की मौत दर्ज की गई। यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 484 और कुल संक्रमितों की संख्या 20680 तक पहुंच गई है। 
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में 4 नए मरीज पाए गए हैं और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 10555 के साथ अब तक 454 मरीजों की इस बीमारी से जान जा चुकी है। 
    • बदलापुर नगर परिषद में 5 मरीज के साथ कुल संख्या 20824 हो गई है और 8 लोगों की मौत के साथ कुल मौत का आंकड़ा 267 पर स्थिर है। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 10 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 19539 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 497 तक पहुंच गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 44 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 38462 हो गया है और अब तक 1136 लोगों की मौत हो चुकी हैं।