Telangana CM KCR
तेलंगाना में BRS को झटका

    Loading

    हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana)के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) ने रविवार को मांग की कि केन्द्र में सत्तासीन राजग सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाला उपकर समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी को राज्यों से पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने के लिए कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

    रबी के सीजन में किसानों को धान बोने से हतोत्साहित करने का टीआरएस सरकार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए राव ने कहा कि केन्द्र राज्य से धान नहीं खरीदना चाहता है।

    मुख्यमंत्री ने आज शाम पत्रकारों से कहा कि राज्य की टीआरएस सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट नहीं बढ़ाया है और उसमें कमी करने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। (एजेंसी)