assam election
Representational Pic

    Loading

    पिंपरी: आगामी महानगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) की पृष्ठभूमि पर चुनाव आयोग के आदेशानुसार, नवमतदाताओं के लिए पिंपरी-चिंचवड़ शहर (Pimpri-Chinchwad City) में पंजीयन मुहिम चलाई गई है। इससे शहर के तीनों पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 67 हजार 276 मतदाता (Voters) बढ़ गए हैं। उसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के इन तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 22 हजार 340 हो गई है। तीन में से चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 5 लाख 64 हजार तक बढ़ गई है।

    आगामी महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2021 तक मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया। इसके चलते मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि, दस्तावेजों की कमी के कारण कुछ आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। तीन विधानसभा क्षेत्रों पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी में बड़ी संख्या में नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 32 हजार 340 बढ़ गए है।

    कुछ आवेदनों को खारिज किया गया

    आगामी महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2021 तक मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया। इसके चलते मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि, दस्तावेजों की कमी के कारण कुछ आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। मतदाता पंजीकरण अभियान से पहले इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 13 लाख 65 हजार 64 मतदाता थे।  35 दिनों के पंजीकरण अभियान में यह संख्या 67 हजार 340 बढ़कर 14 लाख 32 हजार 340 हो गई है।  चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 30,020 मतदाता जोड़े गए हैं। ये मतदाता आगामी महानगरपालिका चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

    मतदाताओं की संख्या में वृद्धि 

    पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका चुनाव फरवरी 2017 में हुए थे।  उस चुनाव के समय पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 92 हजार 59 थी।  पिछले पांच वर्षों में मतदाताओं की संख्या में 2 लाख 40 हजार 281 की वृद्धि हुई है।