सम्मान की लड़ाई में भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का दिया न्योता

    Loading

    केपटाउन: आज भारत साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd ODI) के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच खेल रहा है। हालांकि, भारत ने शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज को गंवा दी है, लेकिन अब पानी साख बचने के लिए भारत इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगा। यह मैच केपटाउन (Capetown) में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी (India Won The Toss and elect Ball) का फैसला लिया है। इस मैच में मेजबान टीम ज़रूर पूरी कोशिश करेगी कि वह क्लीन स्वीप कर इस सीरीज को जीत पाए।   

    टीम इंडिया पहले ही यह सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है। हालांकि, वह चाहेगी कि इस निराशाजनक दौरे का अंत वह जीत के साथ हो। इस मैच में टीम इंडिया में चार बदलाव हुए हैं। जहां हो सकता है कि भारत इस मैच में कुछ खास कर दिखाए। बता दें कि, भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी टीम को यह सलाह दी थी कि आखिरी मैच में टीम कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतरे। 

    कुछ इस तरह है टीम-

    भारत की प्लेइंग इलेवन- 

    केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जायंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।  

    साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-

    यानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा, ऐडन मार्करम, रासी वन डर दुसैं, डेविड मिलर, एनडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रेटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांदा मगाला।