दिल्ली में स्कूल फिर खुले (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली में स्कूल फिर खुले (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर (School Reopen in Delhi) सहित सहित कुछ जिलों में आज से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं। दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों की इजाजत के बाद ही बच्चों को स्कूलों में एंट्री मिलेगी। साथ ही जो भी बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे उनके लिए लाइव क्लासेज जारी रहेंगी। 

    ज्ञात हो कि दिल्ली में कुछ स्कूलों ने अलग-अलग टाइमिंग पर एंट्री और एग्जिट रखा हुआ है। साथ ही कुछ ने अपने  इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए 50% बच्चों को ही बुलाया है। जबकि कुछ स्कूलों की बात की जाए तो वह मंगलवार या एक-दो दिन बाद खुलेंगे। दरअसल उन्होंने पैरंट्स को फॉर्म भेजे हैं और वे उनकी लिखित सहमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    दिल्ली में आज से स्कूल खुलें-

    गौर हो कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोले गए हैं। साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में 10 फरवरी को विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर वोटिंग होनी है इसलिए वहां स्कूल-कॉलेज उसके बाद ही खुलने के आसार हैं। दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी और कॉलेज आज से खुले हैं।