Sharad pawar

    Loading

    पिंपरी : एनसीपी अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) के मुंबई स्थित आवास (Residence) पर शुक्रवार (Friday) को हमला किया गया। मावल एनसीपी (NCP) ने इस हमले की निंदा की। इस घटना (Incident) के विरोध में, मावल तालुका एनसीपी ने पोटोबा महाराज मंदिर से तहसीलदार के कार्यालय तक विरोध मार्च का आयोजन किया। इस मौके पर विधायक सुनील शेलके ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavi) की तीखी आलोचना की।

    उन्होंने कहा, अभी तक यह चांडाल चौकड़ी निचले स्तर पर देश के वरिष्ठ नेता शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आलोचना करती रही है। मगर अब पवार के आवास पर भीड़ ने हमला किया। हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। शेलके ने यह चेतावनी भी दी कि मुंबई जाने के लिए मावल से ही गुजरना पड़ता है। दोबारा ऐसी हरकत की तो पार्टी कार्यकर्ता आपको सड़कों पर घूमने नहीं देंगे।

    हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 

    मावल तालुका एनसीपी ने मुंबई में शरद पवार के सिल्वर ओक आवास पर कायराना हमले के विरोध में पोटोबा महाराज मंदिर से तहसीलदार के कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला था। पंचायत समिति चौक पर आयोजित विरोध सभा के दौरान विधायक शेलके ने विपक्ष पर तोप तान दी। इस दौरान एनसीपी  कार्यकर्ताओं ने वकील गुणरत्न सदावर्ते का कड़ा विरोध किया। उनके खिलाफ नारेबाजी की। हिंसा करने वालों के साथ-साथ हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    इस दौरान यह मांग की गई। उनके पुतले को जलाया गया। पोटोबा महाराज मंदिर से विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पवार के समर्थन में नारेबाजी की। इस मार्च में भूतपूर्व राज्यमंत्री मदन बाफना, मावल तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश खांडगे, पूर्व तालुकाध्यक्ष बबनराव भेगडे, गणेश ढोरे, विठ्ठल शिंदे, युवक अध्यक्ष सचिन घोटकुले, कार्याध्यक्ष साहेबराव कारके, नगरसेवक किशोर भेगडे, तलेगांव शहर अध्यक्ष गणेश काकडे, पुणे जिला परिषद पशुसंवर्धन और कृषी सभापति बाबुराव वायकर, संत तुकाराम सहकारी चीनी मिल के निदेशक सुभाष जाधव, पूर्व नगराध्यक्ष सुरेश चौधरी, कृष्णा कारके, सुदर्शन खांडगे, अरूण माने, खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अंकुश आंबेकर, युवक अध्यक्ष किशोर सातकर, महिला अध्यक्षा सुवर्णा राऊत, वैशाली दाभाडे, रूपाली दाभाडे, निशा पवार, प्रवीण ढोरे, प्रवीण झेंडे, प्रकाश हगवणे, दीपक हुलावले, नगरसेवक सुनील ढोरे, अतुल राऊत, मंगेश खैरे, विशाल वहिले, दत्तात्रय पडवळ, नगरसेवक राजेंद्र कुडे, सोमनाथ धोंगडे, सरपंच विजय सातकर आदि शामिल थे।