After the match, Rishabh Pant said on the no-ball controversy, 'Everyone has seen... the third umpire has to interfere in it'
File Photo

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेला गया 34वां मैच काफी विवादित भी रहा।

    Loading

    मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को खेले गए 34 वें मैच के हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला गया। यह मैच राजस्थान (RR) ने 15 रनों से जीतकर इस सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली है।

    आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेला गया 34वां मैच काफी विवादित भी रहा। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 223 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, यह लक्ष्य हासिल करने के लिए दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी। तभी रोवमैन पावेल ने ओबेड मैकॉय के ओवर की शुरुआती 3 बॉल पर तीन छक्के जमा दिए। वहीं, इस ओवर की तीसरी बॉल को लेकर विवाद शुरू हो गया।

    दिल्ली (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नो-बॉल बताया। वहीं, अंपायर ने इसे नो बॉल देने से मना कर दिया। इस बात से ऋषभ पंत को काफी गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया था। अब हर तरफ इस विवाद की काफी चर्चा हो रही है।

    मैच ख़त्म होने के बाद ऋषभ पंत ने इस विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा,  ‘आखिरी ओवर में काफी कुछ उठापटक हुई। मुझे लगता है कि राजस्थान टीम ने शानदार गेंदबाजी की। आखिर में पावेल ने हमें जीतने का एक मौका जरूर दिया था। मेरा मानना है कि वह नो- बॉल हमारे लिए अमूल्य हो सकती थी, लेकिन यह सब हमारे कंट्रोल में नहीं है। हां, इससे निराशा जरूर हुई, लेकिन हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।’

    पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा, ‘हर कोई निराश था (डगआउट में)। सभी को पता था कि यह काफी करीबी मामला (नो-बॉल) था। मैदान पर हर किसी ने यह देखा। मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को इसमें दखल देना चाहिए था और बताना था कि यह नो-बॉल ही है। बिल्कुल, जो कुछ हुआ वह गलत था (प्रवीण आमरे को मैदान में भेजना), लेकिन हमारे साथ भी जो कुछ हुआ, वह भी गलत ही था। इसी के चलते गरमागर्मी में सबकुछ हुआ।’ 

    उन्होंने कहा, ‘यह गलती दोनों तरफ से मान सकते हैं। यह निराशाजनक रहा, क्योंकि हमने लीग में कुछ अच्छी अंपायरिंग भी देखी हैं। जब विपक्षी टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाए और आप करीब आकर हारें, तो निराशा होती है। हम और भी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। अब हम अगले मैच की तैयारी को लेकर सोच रहे हैं।’