Scotland Yard officer shoots suspect in police station, dies
File photo

    Loading

    कनाडा : कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) में गोलीबारी की एक घटना में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जिसके बाद टोरंटो पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। इससे पहले, पुलिस ने सोमवार दोपहर को ओंटारियो के मिसिसॉगा और मिल्टन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद लोगों को फोन पर आपातकालीन अलर्ट भेजा था।

    वह टोरंटो में गोलीबारी (Gun Shoot) करने वाले एक व्यक्ति की तलाश कर रही है। इस घटना के परिचित एक अधिकारी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हुई है। हाल्टन पुलिस ने बाद में ट्वीट किया, ‘संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस की हिरासत में है।

    घटनास्थल पर एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ इसके बाद, ‘पील रीजनल पुलिस’ के कांस्टेबल हीथर कैनन ने कहा कि अब जन सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। (एजेंसी)