gahlot-sonia
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की आज यानी 29 सितंबर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात होगी। 

    मिली खबर के अनुसार, दोनों के बीच आज मुलाकात 11 से दोपहर 2 बजे के बीच हो सकती है और इस दौरान सीनियर नेता एके एंटनी भी बैठक में इस महत्वपूर्ण मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी और CM गहलोत राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी देंगे।

    बता दें कि, सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं अभी भी जिंदा हैं, क्योंकि माकन के बयानों से अब यह साफ हुआ है कि हाईकमान बीते रविवार को हुए पूरे घटनाक्रम से ख़ासा नाराज है। ऐसे में इसका अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पायलट को ही मिलना है।

    वहीं बीते रविवार को हुए पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि इस पुरे वाकये से अशोक गहलोत को बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है। इसकी साथ ही उनकी छवि पर विपरीत असर पड़ा है। हालांकि आज सोनिया गांधी और गहलोत की बैठक में तस्वीर साफ़ हो सकती है।